You are currently viewing JIMMC Kanpur New Radio Workshop: RJ Raghu Raftaar-व Karishma के NEW RADIO पर खास टिप्स

JIMMC Kanpur New Radio Workshop: RJ Raghu Raftaar-व Karishma के NEW RADIO पर खास टिप्स

JIMMC Kanpur Radio Workshop जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन कानपुर के साकेतनगर स्थित कैम्पस में वर्ल्ड रेडियो डे के अवसर पर वर्कशॉप ऑन न्यू रेडियो का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में आईआईटी कानपुर रेडियो स्टेशन के मैनेजर अजय कुमार, संस्कृति विभाग के रेडियो जय घोष के मैनेजर दुर्गेश पाठक, दूरदर्शन न्यूज एंकर समरीन सिद्दीकी, आरजे रघु और आरजे करिश्मा ने छात्रों को रेडियो के माध्यम के जीवन में महत्व और रेडियो क्षेत्र में रोजगार के अनगिनत अवसरों की जानकारी दी।

JIMMC Kanpur Radio Workshop
जागरण समूह के संस्थापक स्वर्गीय पूर्णचंद्र गुप्त व जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय योगेन्द्र मोहन को पुष्पांजलि अर्पित करते जिम्सी के डायरेक्टर डॉ. उपेंद्र

अजय कुमार ने न्यू रेडियो कोर्स की बताई अहमियत

आईआईटी कानपुर रेडियो स्टेशन के मैनेजर अजय कुमार ने JIMMC Kanpur Radio Workshop में छात्रों से सीधा संवाद करते हुए उनसे खुद को व्यक्त करने में शर्म और झिझक छोड़कर आगे आने का आह्वान किया और तेजी से आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने की भावना विकसित करने को कहा।

कार्यक्रम की झलकियां

अजय कुमार ने कहा कि आप किसी भी स्ट्रीम के छात्र हों यदि आप को लोगों तक अपनी बात पहुंचाने, लोगों को अपना बनाने की चाहत है या शौक है तो जिम्सी का न्यू रेडियो कोर्स आपके लिए है। आप रेडियो की किसी भी शाखा का चुनाव कर अपना करियर बना सकते हैं। कम्युनिकेशन का स्किल डेवलप कर जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।

JIMMC Kanpur Radio Workshop
आईआईटी कानपुर रेडियो स्टेशन के मैनेजर अजय कुमार वर्कशाप में अपने टिप्स देते हुए

दुर्गेश पाठक ने कहा श्रेष्ठ नागरिक बनना सिखाता है रेडियो

संस्कृति विभाग के रेडियो जय घोष के मैनेजर दुर्गेश पाठक ने कहा कि वर्ल्ड रेडियो डे पर आज JIMMC Kanpur Radio Workshop में जो चर्चाएं हुईं और आरजे करिश्मा और रघु ने जो मंत्र (टिप्स) दिये हैं यदि उन्हें बुलेट पाइंट बनाकर आप लोगों के बीच सर्कुलेट कर दिया जाए तो छात्र किसी भी फील्ड का हो वह अच्छा नागरिक और अच्छा व्यक्ति बन सकता है।

उन्होंने कहा कि 90 फीसदी लोगों की आवाज अच्छी होती है हाव भाव, भाषा के हिसाब से वायस का परिमार्जन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पहले रेडियो के एंकर और समाचार वाचक खुद को रेडियो के भीतर ही सीमित रखते थे अब उनकी आवाज का जादू वायस ओवर से जीवन के हर आयाम में व्याप्त हो चुका है।

 JIMMC Kanpur Radio Workshop
संस्कृति विभाग के रेडियो जय घोष के मैनेजर दुर्गेश पाठक अपने विचार व्यक्त करते हुए

समरीन सिद्दीकी की खास सलाह

दूरदर्शन की समाचार वाचक व एंकर समरीन सिद्दीकी ने बहुत ही सारगर्भित बात कही उन्होंने छात्रों से सीधे मुखातिब होते हुए। तीन टिप्स दिये। उन्होंने कहा न्यूज के बारे में बात करें या रेडियो के बारे में। कामन चीज ये है कि आपका तलफ्फुज (उच्चारण), मॉड्यूलेशन और इम्प्राम्प्ट की नॉलेज होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि तलफ्फुज यानी उच्चारण को आप टंग एक्सरसाइज से दुरुस्त कर सकते हैं। वायस के सही उतार चढ़ाव का अभ्यास करके आप लोगों तक अपनी आवाज स्पष्ट रूप में पहुंचा सकते हैं। और इम्प्राप्ट के जरिये आप दूसरों के सामने या अपनी ऑडियेंस के सामने खुद को पेश कर सकते हैं। इसके लिए कोई मौका छोड़ना नहीं चाहिए और स्टेज के जरिये आप इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।

 JIMMC Kanpur Radio Workshop
दूरदर्शन की समाचार वाचक व एंकर समरीन सिद्दीकी छात्रों को अपनी आवाज को पहचान बनाने का मंत्र देती हुईं

आरजे रघु रफ्तार बांधा समां

इससे पूर्व आरजे रघु रफ्तार के मंच पर आते ही छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। रघु ने छात्रों से कहा आज आरजे के रूप में ही नहीं हर फील्ड के लोगों की रेडियो में गुंजाइश बढ़ती जा रही है। चाहे वह किसी भी फील्ड का छात्र हो आप को रेडियो को एक माध्यम मानकर चलना चाहिए और उसके जरिये अपनी ऑडियेंस से मुखातिब होने की कला सीखनी चाहिए जो कि जीवन के हर क्षेत्र में आपके काम आएगी।

JIMMC Kanpur Radio Workshop
आरजे रघु रफ्तार छात्रों से संवाद कर सवालों के उत्तर देते हुए

आरजे करिश्मा की खास बात

फेमस आरजे करिश्मा ने छात्रों से धैर्य पूर्वक बातों को सुनकर जवाब देने की स्किल्स डेवलप करने की टिप्स दीं। दोनों आरजे ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिये।

आरजे करिश्मा

आरजे करिश्मा ने कहा आप पब्लिक डायलॉग कर रहे हों या कहीं भी किसी से संवाद कर रहे हों। आप में दूसरे को सुनने और समझने की क्षमता का होना बहुत जरूरी है।

जिम्सी डायरेक्टर डॉ. उपेंद्र व फैकल्टी के साथ आमंत्रित गेस्ट

करिश्मा ने कहा एक आरजे अपनी ऑडियेंस से बात करते समय एक ही समय में किसी के गम में शरीक हो सकता है तो दूसरे क्षण वह किसी दूसरी काल पर खुशी साझा करता नजर आ सकता है। आप को स्थितियों के हिसाब से खुद को बदलने की कला आनी चाहिए। रेडियो के जरिये आप अपना व्यक्तित्व बना और संवार सकते हैं। क्योंकि यह जीवन में सब कहीं काम आएगी।

 JIMMC Kanpur Radio Workshop
आरजे रघु रफ्तार और आरजे करिश्मा को पौधा भेंट करते असिस्टेंट प्रोफेसर रामजी वाजपेयी

इससे पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा ने फिल्मों की क्लिप्स के माध्यम से छात्रों को वायस ओवर के महत्व और तेजी से बढ़ती डिमांड के बारे में जानकारी दी।

असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा आवाज का महत्व बताते हुए

एसोसिएट प्रोफेसर रामकृष्ण वाजपेयी ने जिम्सी के पूर्व निदेशक एसपी त्रिपाठी को पौधा भेंट किया।

एसोसिएट प्रोफेसर रामकृष्ण वाजपेयी जिम्सी के पूर्व निदेशक एसपी त्रिपाठी को पौधा भेंट करते हुए

कार्यक्रम का संचालन जिम्सी के छात्र मलाइका गुप्ता और यश वाटवानी ने किया।

मलाइका गुप्ता और यश वाटवानी कार्यक्रम का संचालन करते हुए

JIMMC Kanpur Radio Workshop में इनकी रही उपस्थिति

सेमिनार में आईआईटी रेडियो के स्टेशन मैनेजर अजय कुमार, उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के रेडियो स्टेशन जयघोष लखनऊ के प्रभारी दुर्गेश पाठक, लखनऊ दूरदर्शन की न्यूज रीडर व आरजे समरीन सिद्दीकी, रेडियो सिटी की आरजे करिश्मा, आरजे रघु रफ्तार, जिम्मी के पूर्व निदेशक एसपी त्रिपाठी, जिम की निदेशक सुश्री दिव्या चौधरी, डीन एकेडमिक अनिल सिंह, जिडा के निदेशक अमरदीप सिंह, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन की ग्राफिक डिजाइनर व कापी एडीटर अक्षिता वर्मा उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिम्सी निदेशक प्रो उपेंद्र नाथ पांडे ने किया।

Leave a Reply